चेन्नई, 09 अप्रैल, (वीएनआई) आईपीएल के 12वें सत्र में आज खेले गए 23वें मैच में चेन्नई ने डुप्लेसी की शानदार पारी की बदौलत केकेआर को 7 विकेट से हराया।
109 रनो के आसान से लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई ने शुरुआत भी अच्छी नहीं रही और सुनील नरेन् ने पहले वाटसन 17 रन पर रैना को 14 रन पर पवेलियन भेज चेन्नई को पावरप्ले से पहले ही दोहरा झटका दे दिया था। उसके बाद डुप्लेसी और रायडू ने तीसरे विकेट के लिए 46 रन की साझेदारी कर चेन्नई को जीत के नजदीक पहुंचा दिया था, लेकिन इसी बीच चावला ने रायडू को 21 रन पर ही अपना शिकार बना लिया। अंत में डुप्लेसी ने केदार जाधव के साथ मिलकर चेन्नई को 17.2 ओवर में ही 111/3 रन बनाकर आसान सी जीत दिला दी। डुप्लेसी ने नाबाद 43 और जाधव ने नाबाद 8 रन बनाये। केकेआर की तरफ से सुनील नरेन् ने दो और चावला ने एक विकेट लिया।
इससे पहले टॉस हार के बल्लेबाज़ी करने उतरी केकेआर ने शुरुआत तो बहुत ही ख़राब रही और 47 रन पर ही उसके 6 विकेट पवेलियन लौट गए थे। दीपक चहर, हरभजन और इमरान ताहिर की तिकड़ी ने केकेआर के बल्लेबाज़ों क्रिश लेन शून्य, सुनील नरेन् 6 रन, नितीश राणा शून्य, उथप्पा 11 रन, कप्तान कार्तिक 19 रन और शुभमन गिल ने 9 रन पर पवेलियन भेज केकेआर की सारी बल्लेबाज़ी धराशाई कर दी। उसके बाद रसेल के नाबाद 50 रन की बदौलत केकेआर ने निर्धारित 20 ओवर में ही 108/9 रन बनाये। इसके आलावा पीयूष चावला ने 8 रन बनाये। चेन्नई की तरफ से दीपक चहर ने तीन विकेट लिए, जबकि हरभजन और ताहिर ने दो-दो विकेट लिए।
No comments found. Be a first comment here!