स्विट्जरलैंड, 18 अगस्त, (वीएनआई) स्विट्जरलैंड के ऐगले में खेली जा रही यूसीआई जूनियर ट्रैक साइकिलिंग विश्व चैम्पियनशिप में भारत के युवा साइकिलिस्ट इसो एलबेन ने रजत पदक जीतकर नया इतिहास कायम कर दिया। वह भारत के लिये पहला पदक जीतने वाले साइकिलिस्ट बन गये।
अंडमान निकोबार के 17 वर्षीय साइकिलिस्ट इसो एलबेन ने फाइनल स्प्रिंट में चेक गणराज्य के जाकुब स्टास्टनी पर दबाव बनाया लेकिन बाद में रजत पदक जीतने में सफल रहे। कजाखस्तान के साइकिलिस्ट एंड्रे चौगे ने कांस्य पदक प्राप्त किया। इसो रेस के रोमांचक फोटो फिनिश में स्वर्ण पदकधारी स्टास्टनी से महज 0.017 सेकेंड से पीछे रहे। पहले दौर में वह 200 मीटर हीट में 10.851 सेकेंड के समय से शीर्ष पर रहे थे।
इसो ने जीत के बाद कहा, मैं आगे रहना चाहता था और किसी भी टकराव से बचना चाहता था। मेरा मानना है कि मैं जीत सकता था लेकिन मैं फिर भी खुश हूं। लेकिन मैं खुश हूं। वहीं खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने इसो को इस उपलब्धि ट्वीट कर बधाई देते हुए कहा, ''बहुत बढ़िया, इसो। शानदार उपलब्धि। आप और अधिक पदक अपने नाम करो।
No comments found. Be a first comment here!