नई दिल्ली 04 अप्रैल (वीएनआई) देशभर में कोरोना वायरस की महामारी के कारण जारी लॉकडाउन के दौरान प्रवासी मजदूरों को उनके अपने राज्यों में पहुंचाने के लिए शुरू की गई स्पेशल ट्रेनों को लेकर शुरू हुए विवाद पर कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा है कि कांग्रेस पार्टी मजूदरों के रेल टिकट का पैसा खुद देगी।
कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी की तरफ से आज एक बयान जारी कर कहा गया है कि, 'भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने यह निर्णय लिया है कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी की हर इकाई हर जरूरतमंद श्रमिक व कामगार के घर लौटने की रेल यात्रा का टिकट खर्च वहन करेगी व इस बारे जरूरी कदम उठाएगी। यह हमारे हमवतन लोगों की सेवा में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का विनम्र योगदान होगा और साथ ही हमें उनके साथ एकजुटता से कंधे से कंधा मिलाकर चलना भी होगा।
गौरतलब है रेलवे मजदूरों को उनके घर पहुंचाने के लिए उनसे ट्रेन का किराया वसूल रहा है। इस मामले को लेकर कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है।
No comments found. Be a first comment here!