बर्मिंगम, 11 जुलाई, (वीएनआई) इंग्लैंड में खेले जा रहे आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराकर चौथी बार फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल में इंग्लैंड का मुकाबला न्यूजीलैंड से 14 जुलाई को होगा।
27 साल बाद विश्वकप के फाइनल में पहुंची इंग्लैंड ने 224 रनो के लक्ष्य का पीछा करते हुए 32.1 ओवर में ही 226/2 रन बनाकर फाइनल में दावेदारी पक्की कर ली। इससे पहले इंग्लैंड की टीम 1992 के विश्व कप फाइनल में पहुंची थी और पाकिस्तान से हार गई थी। इंग्लैंड के लिए जेसन रॉय ने सबसे ज्यादा 85 रन बनाए। इसके आलावा जॉय रुट ने नाबाद 49 रन, मॉर्गन ने नाबाद 44 रन और बेयरस्टो ने 34 रन का योगदान दिया। ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टार्क और कमिंस ने एक-एक विकेट लिया। अब इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले फाइनल में एक बात तो साफ़ है दोनों टीमों में जो भी फाइनल मुकाबला जीतेगी, वह पहली बार क्रिकेट में विश्वविजेता बनेगा।
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 49 ओवर में 223 रन बनाकर सिमट गई थी। ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टीव स्मिथ ने सबसे ज्यादा 85 रनों की पारी खेली। इसके आलावा एलेक्स कैरी ने 46 रनो की पारी खेली। इंग्लैंड की तरफ से क्रिस वोक्स और आदिल राशिद ने तीन-तीन विकेट लिए, जबकि जोफ्रा आर्चर ने दो विकेट लिए।
No comments found. Be a first comment here!