पेरिस, 29 मई (वीएनआई)| लंबे समय तक कोहनी की चोट की परेशानी से जूझने वाले पूर्व वर्ल्ड नम्बर-1 नोवाक जोकोविक ने साल के दूसरे ग्रैंड स्लैम फ्रेंच ओपन की अच्छी शुरुआत करते हुए दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया है।
जोकोविक का कहना है कि उनके लिए कोहनी की चोट का सामना करना सबसे अधिक चुनौतीपूर्व रहा था। सर्बिया के स्टार खिलाड़ी जोकोविक ने फ्रेंच ओपन पुरुष एकल वर्ग के पहले दौर में ब्राजील के रोजेरियो दुत्रा सिल्वा को मात देकर दूसरे दौर में जगह बनाई। टूर्नामेंट के 20वीं सीड जोकोविक ने ब्राजीलियाई खिलाड़ी को फिलिपा चार्टर कोर्ट पर खेले गए मैच में दो घंटे पांच मिनट तक चले मुकाबले में 6-3, 6-4, 6-4 से मात दी।
जोकोविक ने कहा, मेरे लिए कोहनी की चोट का सामना करना सबसे अधिक चुनौतीपूर्ण रहा। यह मेरे लिए अब तक के करियर में सबसे बड़ी चोट थी। सर्बिया के स्टार खिलाड़ी जोकोविक ने कहा, "12 माह का समय लंबा होता है, लेकिन मैंने बेहतर रूप से खेलना शुरू किया है। पिछले कुछ सप्ताहों में मैंने खुद को दर्द से मुक्त महसूस किया है। मैं कोहनी के बारे में नहीं सोच रहा हूं।"
No comments found. Be a first comment here!