नई दिल्ली, 18 सितम्बर, (वीएनआई) पूर्व भारतीय ऑलराउंडर दिनेश मोंगिया ने बीते मंगलवार को क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा कर दी है।
वर्ष 2001 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के लिए पदार्पण करने वाले मोंगिया ने अपने वनडे करियर में कुल 57 मैच खेले जिसमें उन्होंने 27.95 की औसत से 1230 रन बनाए। इसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 159 का रहा जो उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ घरेलू सीरीज के दौरान बनाया था। यह उनके इंटरनैशनल करियर का एकमात्र शतक भी है। इसके अलावा गेंदबाजी में उन्होंने 14 विकेट भी झटके। उन्होंने भारत के लिए अपना आखिरी मैच 12 मई 2007 को बांग्लादेश के खिलाफ खेला था। वहीं मोंगिया साल 2003 में वर्ल्ड कप उपविजेता टीम के भी सदस्य रहे है।
गौरतलब है 2007 के बाद उन्होंने इंडियन क्रिकेट लीग में खेलने का फैसला किया था। आईसीएल, आईपीएल से पहले आई थी और इसको बीसीसीआई ने बागी लीग करार दिया था। जिसमें खेलने का खामियाजा अन्य क्रिकेटर्स की तरह से मोंगिया को भी भुगतना पड़ा। जिसके बाद बोर्ड ने उन्हें बैन कर दिया।
No comments found. Be a first comment here!