हैदराबाद, 28 मार्च (वीएनआई)| आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाड़ी डेविड वॉर्नर ने बॉल टेम्परिंग मामले में विवादों का सामना करने के बाद आईपीएल के 11वें संस्करण में सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी से हटने का फैसला किया है।
वेबसाइट 'ईएसपीएनक्रिकइन्फो डॉट कॉम' की रिपोर्ट के अनुसार, केपटाउन में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच के दौरान वॉर्नर के साथ-साथ स्टीव स्मिथ और कैमरून बैंक्रॉफ्ट भी बॉल टेम्परिंग मामले में फंसे हैं। वॉर्नर से पहले स्मिथ ने सोमवार को आईपीएल फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था। स्मिथ पर बॉल टेम्परिंग की योजना तैयार करने का आरोप है।
इस मामले पर सनराइजर्स हैदराबाद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के. सनमुगम ने कहा, हालिया मामलों को देखते हुए वॉर्नर ने सनराइजर्स हैदराबाद टीम की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है। टीम के नए कप्तान की घोषणा जल्द ही की जाएगी।
No comments found. Be a first comment here!