नई दिल्ली, 16 मई, (वीएनआई) क्रोएशियाई टीम के लीजेंड खिलाड़ी इगोर स्टिमक को भारतीय फुटबॉल टीम के लिए नए कोच के रूप में नियुक्ति की गई है। उन्हें दो साल के लिए भारत का कोच बनाया गया है।
अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ की कार्यकारी समिति ने स्टिमक की नियुक्ति भारतीय टीम में दो साल के लिए की है। गौरतलब है कि जनवरी में एएफसी एशियन कप के बाद भारतीय फुटबॉल टीम के कोच स्टीफन कोंस्टेंटाइन के हटने के बाद से खाली कोच पद खाली था। एएफसी एशियन कप में भारतीय फुटबॉल टीम कुछ खास नहीं कर सकी थी और स्टीफन के हटने के बाद कोच पद के लिए किसी ऐसे व्यक्ति की तलाश थी जिसको फुटबॉल में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बुनियादे ढांचे को बनाने का लंबा अनुभव हासिल हो।
वहीं 51 वर्षीय स्टीमक को कोचिंग, बुनियादे ढांचे के विकास आदि में लगभग 18 साल का अनुभव हासिल है। यहीं नहीं वे अपने देश की राष्ट्रीय टीम के भी कोच रह चुके हैं और उन्होंने क्रोएशिया को 2014 विश्व कप के लिए क्वालीफाई भी कराया था। उन्होंने अपने कार्यकाल में माटेओ कोवाचिक, एंटी रेबिक, एलेन हेलिलोविक, इवान पेरिसिक, डारियो सरना, डेनियल सुबसिक, इवान स्ट्रिनिक आदि जैसे शानदार खिलाड़ियों को तैयार किया है। वहीं स्टिमक ने क्रोएशिया के लिए 1998 का विश्व कप खेला था और तब उनकी टीम तीसरे स्थान पर रही थी।
No comments found. Be a first comment here!