लखनऊ, 17 अप्रैल, (वीएनआई) देशभर में 3 मई तक जारी लॉकडाउन के बीच उत्तर प्रदेश सरकार लॉकडाउन के दौरान कामकाज को पटरी पर लाने की दिशा में लगातार प्रयास कर रही है।
उत्तरप्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने कहा है कि 20 अप्रैल से राज्य में ज्यादातर सरकारी दफ्तर खोले जाएंगे। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाएगा और कुछ शर्तों के साथ ही कर्मचारी काम करेंगे। सरकार के आदेश के अनुसार, 20 अप्रैल से पुलिस होमगार्ड, सिविल डिफेन्स, अग्निशमन, इमरजेंसी सर्विसेज, आपदा प्रबंधन, जेल और नगर निकाय के कर्मचारी बिनी किसी प्रतिबंध के पहले की तरह की काम करते रहेंगे। इसके अलावा सभी विभागो के चीफ और समूह 'क' और 'ख' के सभी अधिकारी भी ऑफिस में मौजूद रहेंगे। सरकार ने यह भी कहा है कि हर दिन समूह 'ग' और 'घ' के कम से कम 33 प्रतिशत कर्मचारियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए रोस्टर बनाया जाएगा। वहीँ घर से काम कर रहे लोग मोबाइल को कंप्यूटर के जरिए संपर्क में रहेंगे और जरूरत पड़ने पर उन्हें दफ्तर बुलाया जा सकता है। गौरतलब है इससे पहले 11 उद्योंगों को प्रदेश सरकार ने अनुमति दी है।
No comments found. Be a first comment here!