ब्रिस्बेन, 20 नवंबर, (वीएनआई) क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर की वापसी की उम्मीदों को बड़ा झटका देते हुए आज यह साफ किया कि इन दोनों को प्रतिबंध का समय पूरा करना ही होगा।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के बयान के बाद यह साफ़ हो गया है कि यह खिलाड़ी भारत के खिलाफ सीरीज में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। गौरतलब है एक साल का प्रतिबंध झेल रहे स्मिथ और वॉर्नर इस समय अपने प्रतिबंध के 8वें महीने में हैं और जबकि बैनक्रॉफ्ट का प्रतिबंध दिसंबर में समाप्त हो जाएगा। वहीं क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की ओर से जारी बयान में कहा गया कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया बोर्ड ने एसीए समिति की मांग के सभी तत्वों पर न्यायपूर्ण तरीके से विचार किया है और यह निर्धारित किया है कि तीनों खिलाड़ियों को सौंपे गए प्रतिबंध में कोई बदलाव करना उचित नहीं है।
No comments found. Be a first comment here!