नई दिल्ली, 09 सितम्बर, (वीएनआई) बीते बुधवार को अमेरिकी ओपन सेमीफाइनल में ब्रिटिश युवा खिलाड़ी एम्मा रादुकानु ने पहुंचकर इतिहास रच दिया है। वह सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली क्वालिफायर बन गई हैं।
आर्थर ऐश स्टेडियम में खेले गए मुक़ाबले में एम्मा रादुकानु ने ओलंपिक चैंपियन बेलिंडा बेनसिक को 6-3 6-4 से हराया। वहीं इस जीत के बाद राडुकानू ने कहा, यहां इतने सारे युवा खिलाड़ियों का इतना अच्छा प्रदर्शन करना दिखाता है कि अगली पीढ़ी कितनी मजबूत है। हर कोई अपने रास्ते पर है। मैं यहां केवल इस बात का ध्यान रख रही हूं कि मैं क्या नियंत्रित कर सकती हूं, और दिन के अंत में यह मेरी अपनी यात्रा है।
No comments found. Be a first comment here!