नई दिल्ली, 12 मार्च, (वीएनआई) भारतीय टीम के गेंदबाजी कोच भरत अरुण ने आज कहा कि वर्ल्ड कप से पहले से उनकी टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बुधवार को होने वाले मैच में हर विकल्प को आजमाना चाहेगी।
गेंदबाजी कोच अरुण ने मैच की पूर्व संध्या पर कहा, वर्ल्ड कप के लिए जाने वाली टीम की रूपरेखा कमोबेश तैयार है लेकिन हम इस मैच में हर विकल्प को आजमाना चाहेंगे ताकि वहां किसी गलती की गुंजाइश नहीं रहे। यही कारण है कि हम अलग-अलग क्रम पर विभिन्न खिलाड़ियों को आजमा रहे हैं। वहीं पिछले मैच में कोहली के चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने पर उन्होंने कहा, जैसा मैंने अभी कहा, बस यही एक मौका है जहां हम कुछ आजमा सकते है। इसमें कोई शक नहीं कि विराट ने तीसरे क्रम पर कमाल की बल्लेबाजी की है और सफल रहे है। इन चीजों को आजमने से हमें अलग विकल्पों के बारे में पता चलेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि वर्ल्ड कप से पहले टीम को कुछ विभागों में सुधार करने की जरूरत है जिसमें गेंदबाजी प्रमुख है। गौरतलब है ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहाली में सीरीज के चौथे वनडे में भारतीय टीम 358 रन बनाने के बाद भी लक्ष्य का बचाव नहीं कर सकी। ऑस्ट्रेलिया ने 47.5 ओवर में 6 विकेट पर 359 रन बनाकर सीरीज 2-2 से बराबर कर लिया।
No comments found. Be a first comment here!