नई दिल्ली, 26 मार्च, (वीएनआई) आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स और किंग्स XI पंजाब के बीच खेले गए मैच में 'मांकडिंग' आउट पर बीसीसीआई ने रविचंद्रन अश्विन को मर्यादा बनाए रखने को कहा।
गौरतलब है जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेले गए इस मैच में किंग्स XI पंजाब के कप्तान रविचंद्रन अश्विन ने रॉयल्स के बल्लेबाज जोस बटलर को आउट कर दिया। हालांकि अश्विन की इस हरकत से रॉयल्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे, मुख्य कोच पैडी उप्टन और ब्रैंड ऐंबैसडर शेन वॉर्न नाराज दिखे। उन्होंने इसे खेल भावना के विरुद्ध माना। सोशल मीडिया समेत क्रिकेट के दिग्गज भी इस 'रन आउट' पर अपनी मिलीजुली प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
अश्विन ने मैच के बाद सफाई देते हुए कहा कि जो कुछ भी हुआ वह किसी रणनीति का हिस्सा नहीं था और परिस्थितियों के साथ यह हो गया। वहीं मामले को तूल पकड़ता देख भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अश्विन को कहा है कि कप्तान को खेल की मर्यादा को बनाए रखना चाहिए। बोर्ड ने इस मसले पर यह भी कहा है कि मैच अधिकारी इस मसले पर अपनी जिम्मेदारी निभाने में विफल रहे हैं।
No comments found. Be a first comment here!