मुंबई, 23 अक्टूबर, (वीएनआई) भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के नए अध्यक्ष सौरभ गांगुली आज पदभार संभालने के बाद महेंद्र सिंह धोनी को चैंपियन बताते हुए कहा कि चैंपियन खिलाड़ी कभी भी जल्दी अपना खेल नहीं छोड़ते।
सौरभ गांगुली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अपनी उन योजनाओं पर खुलकर चर्चा करते हुए कप्तान विराट कोहली के खेल पर भी अपनी राय रखी। उन्होंने भारतीय क्रिकेटरों के खेल की भी जमकर तारीफ की। गांगुली ने कहा, अभी मेरी धोनी से बात नहीं हुई है, लेकिन हम उनसे भविष्य के बारे में जरूर चर्चा करेंगे। वह एक चैंपियन हैं और चैंपियन अपना खेल जल्दी खत्म नहीं करते। उन्होंने धोनी की बात करते हुए अपने दौर का भी उदाहरण दिया, जब उन्होंने करीब डेढ़ साल इंटरनैशनल क्रिकेट से बाहर रहने के बाद क्रिकेट में जोरदार वापसी की थी और फिर अगले दो साल तक लगातार क्रिकेट खेला।
पूर्व भारतीय कप्तान गांगुली ने कप्तान विराट कोहली के बारे में उन्होंने कहा, 'वह ऐसे खिलाड़ी हैं जो भारतीय क्रिकेट को काफी आगे ले जा सकते हैं। मैं भी कप्तान रहा हूं और ऐसे में एक कैप्टन की जिम्मेदारी को बखूबी समझता हूं। विराट एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो भारतीय क्रिकेट को काफी आगे ले जा सकते हैं। आप पिछले 4-5 साल में उनके खेल को देखिए, वह कमाल के क्रिकेटर हैं। उन्होंने कहा मैं विराट से कल ही मुलाकात करूंगा।
No comments found. Be a first comment here!