कोलकाता, 24 अप्रैल (वीएनआई)| आईसीसी की जारी पांच दिवसीय बैठक में संभावना जताई जा रही है कि 2019-2023 के फ्यूचर टूर प्रोग्राम (एफटीपी) को मंजूरी मिलने के बाद भारत अपने यहां बांग्लादेश क्रिकेट टीम की पहले से अधिक मेजबानी करता नजर आ सकता है।
दोनों बोर्ड के बीच अधिक द्विपक्षीय श्रृंखलाओं के आयोजन पर विचार-विमर्श होने को तय माना जा रहा है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के कार्यकारी निजामुद्दीन चौधरी ने कहा, हम अगले आईसीसी एफटीपी कार्यक्रम में अधिक मैचों की उम्मीद कर रहे हैं। भारत और बांग्लादेश में दोनों देशों के बीच अधिक मैच होंगे, इसकी हमें उम्मीद है।
एफटीपी 2019-2023 को आईसीसी के सभी सदस्यों ने हो सकता है कि पहले ही मंजूरी दे दी हो, लेकिन टेस्ट मैच खेलने वाले देशों को एफटीपी का पालन करने वाले दस्तावेज को 25 और 26 अप्रैल को होने वाली आईसीसी की तिमाही बोर्ड की बैठक में पेश किया जाएगा। भारत ने बांग्लादेश के साथ अभी तक अपने मैदान पर केवल एक द्विपक्षीय सीरीज खेली है, जो 2017 में हैदराबाद में हुई थी। टेस्ट मैच में विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम ने बांग्लादेश को 208 रनों से हराया था। कुल मिलाकर बांग्लादेश और भारत के बीच छह टेस्ट सीरीज खेली गई हैं। इसमें 2017 में खेला गया टेस्ट मैच शामिल है। आईसीसी की बैठक में अपने किसी खास एजेंडे के बारे में पूछे जाने पर चौधरी ने कहा, "सभी मुद्दे विशिष्ट और सामान्य प्रकृति के हैं।"
No comments found. Be a first comment here!