नई दिल्ली, 29 जनवरी, (वीएनआई) भारत की बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल आज खेल के मैदान से राजनीतिक मैदान में उतर गई है, वह आज भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गई।
दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह की उपस्थिति में साइना नेहवाल ने भाजपा जॉइन की। इस मौके पर साइना की बहन चंद्रांशू नेहवाल ने भी बीजेपी का दामन थाम लिया। वहीं इस मौके पर उन्होंने कहा कि बीजेपी में शामिल होने की वजह पीएम मोदी हैं, जिनसे उन्हें प्रेरणा मिलती है। उन्होंने कहा कि वह ऐसी पार्टी से जुड़कर खुश हैं जो देश के लिए अच्छा कर रही है। उन्होंने आगे कहा कि मोदी से उन्हें प्रेरणा मिलती है। उन्होंने कहा कि मोदी जो इतनी मेहनत करते हैं, उनके साथ काम करके उन्हें अच्छा लगेगा। साइना ने कहा मोदी ने खेल को काफी बढ़ावा दिया है। खेलो इंडिया शुरू करना अच्छा काम है।
गौरतलब है साइना से पहले भी कई खिलाड़ियों ने बीजेपी का दामन थामा है। उनमें पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर, रेसरल योगेश्वर दत्त और बबिता फोगाट जैसे बड़े चेहरे शामिल हैं।
No comments found. Be a first comment here!