मेलबर्न, 29 दिसम्बर (वीएनआई)| एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट मैच के चौथे दिन शुक्रवार को बारिश ने खेल बिगाड़ दिया और आस्ट्रेलिया ने दिन का अंत दो विकेट के नुकसान पर 103 रनों के साथ किया। वह अभी भी मेहमान इंग्लैंड से 61 रन पीछे है।
स्टम्प्स तक डेविड वार्नर 40 और कप्तान स्टीवन स्मिथ 25 रन बनाकर खड़े हुए हैं। पहली पारी में 327 रन बनाने वाली आस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में सधी हुई शुरुआत मिली। उसके सलामी जोड़ीदार कैमरुन बेनक्राफ्ट (27) और वार्नर ने पहले विकेट के लिए 50 रन जोड़े। क्रिस वोक्स ने बेनक्रॉफ्ट को 50 के कुल स्कोर पर आउट किया। उस्मान ख्वाजा (11) बल्ले से एक बार फिर विफल रहे और जेम्स एंडरसन की गेंद पर विकेट के पीछे जॉनी बेयर्सटो के हाथों लपके गए। इसके बाद उप-कप्तान वार्नर को कप्तान स्मिथ का साथ मिला और दिन का खेल खत्म होने तक दोनों ने कोई और विकेट नहीं गिरने दिया।
इससे पहले, आस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को अपने तीसरे दिन के स्कोर में एक भी रन नहीं जोड़ने दिया और 491 रनों पर ही ढेर कर दिया। पैट कमिंस ने एंडरसन को आउट कर इंग्लैंड की पारी का अंत किया। एलिस्टर कुक 244 रनों पर नाबाद रहे। आस्ट्रेलिया के लिए कमिंस ने चार विकेट लिए, जबकि जोस हाजलेवुड और नाथन लॉयन ने तीन विकेट हासिल किए।