ब्रिसबेन, 21 नवम्बर, (वीएनआई) भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज में आज ब्रिसबेन के गाबा में खेले गए पहले टी-20 मैच में ऑस्ट्रेलिया ने डकवर्ड-लुईस नियम के अनुसार 4 रन से जीत हासिल की। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया सीरीज में 1-0 से आगे हो गया है।
बारिश के कारण मैच को 17-17 ओवर का कर दिया गया था. जिसमें ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 17 ओवर में 4 विकेट गंवा कर 158 रन बनाए और डकवर्थ लुइस नियम के तहत भारत को जीत के लिए 174 रनों का संशोधित टारगेट मिला. मैच शुरू होने के बाद 16.1 ओवर में बारिश आई जिसके कुछ देर बाद मुकाबला दोबारा शुरू किया गया, लेकिन अंपायरों ने इसे 20 ओवरों की जगह 17 ओवरों का कर दिया था. टारगेट का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने 17 ओवर में 7 विकेट गंवा कर 169 रन बनाए लेकिन 4 रन से मैच गंवा दिया.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के लिए सलामी बल्लेबाज़ शिखर धवन ने सबसे ज्यादा 76 रन बनाये। उन्होंने 28 गेंदों पर अपना 9वां अर्धशतक पूरा किया। बिली स्टैनलेक ने उनका विकेट लिया। इसके आलावा दिनेश कार्तिक ने 30 रन और ऋषभ पंत ने 20 रन बनाये, दोनों के बीच पांचवे विकेट के लिए 51 रन की साझेदारी हुई। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जाम्पा और स्टोनिस ने दो-दो विकेट लिए। जबकि बेह्रेनडोर्फ़, स्टोंलिक और टाई ने एक-एक विकेट लिया।
इससे पहले टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया के लिए अनुभवी ग्लेन मैक्सवेल ने 24 गेंदों पर 46 रन और मार्कस स्टोयनिस ने नाबाद 33 रन बनाये। दोनों चौथे विकेट के लिए 78 रन की साझेदारी की। इसके आलावा फिंच 27 और लिन ने 37 रन बनाये। भारत की तरफ से कुलदीप यादव ने दो विकेट लिए, जबकि बुमराह और खलील ने एक-एक विकेट लिया।
No comments found. Be a first comment here!