नई दिल्ली, 01 मई, (वीएनआई) आईएसएसएफ वर्ल्ड रैंकिंग में शूटर अपूर्वी चंदेला मंगलवार को 10 मीटर एयर राइफल में 1,926 रैंकिंग अंकों के साथ दुनिया की नंबर एक निशानेबाज बन गई हैं।
अपूर्वी ने इस उपलब्धि के बाद ट्वीट करते हुए लिखा, आज दुनिया का नंबर एक स्थान हासिल कर अपने निशानेबाजी करियर में उपलब्धि को छू लिया। चंदेला के बाद भारत की ही अंजुम मौदगिल 1695 अंक के साथ भी दूसरे नंबर पर हैं। गौरतलब है इस साल फरवरी में आयोजित आईएसएसएफ वर्ल्ड कप में 252.9 वर्ल्ड रिकॉर्ड स्कोर के साथ गोल्ड मेडल अपने नाम किया था। वहीं चंदेला उन 6 भारतीय निशानेबाजों में शामिल हैं जिन्होंने टोक्यो गेम्स के लिए ओलंपिक कोटा हासिल किया है।
No comments found. Be a first comment here!