पालेमबांग, 23 अगस्त, (वीएनआई) 18 एशियाई खेलो में आज पांचवे दिन भारत की अंकिता रैना ने महिला एकल टेनिस में भारत की झोली में कांस्य पदक डाला। 2018 एशियाड में टेनिस से यह भारत का पहला पदक है।
अंकिता का लक्ष्य फाइनल में पहुंचकर स्वर्ण पदक के लिए मुकाबला करने का था, लेकिन चीन की शुआई जैंग के खिलाफ उन्हें 4-6, 6-7 से हारकर ब्रॉन्ज से ही संतोष करना पड़ा। इसी के साथ एशियाई खेलों में भारत के पदकों की संख्या 16 (4 गोल्ड, 3 सिल्वर और 9 ब्रॉन्ज) हो गई है।
रैना ने सेमीफाइनल मुकाबले में शानदार शुरुआत की। पहले सेट में वह अपनी प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ी पर लीड ले रही थीं। लेकिन इस बीच वह चोटिल हो गईं और उन्होंने चोट से उबरने के लिए ब्रेक लिया। फीजियो और डॉक्टरी जांच के बाद अंकिता एक बार फिर कोर्ट पर उतरीं, लेकिन वह अपनी लय कायम नहीं रख पाई। पहले सेट में वह 4-6 से हार गईं। इसके बाद दूसरे सेट में उन्होंने कड़ा संघर्ष जरूर किया। लेकिन अंत में 6-7 से हारकर उन्हें खेल का दूसरा सेट और मैच दोनों गंवाना पड़ा।
No comments found. Be a first comment here!