कोलंबो, 20 जनवरी (वीएनआई)| श्रीलंका के कप्तान एंजेलो मैथ्यूज को 2019 क्रिकेट विश्व कप टूर्नामेंट तक टीम का कप्तान बनाया गया। श्रीलंका क्रिकेट के अध्यक्ष थिलांगा सुमाथिपाला ने यह जानकारी आज दी।
वेबसाइट 'ईएसपीएनक्रिकइन्फो डॉट कॉम' की रिपोर्ट के अनुसार, राष्ट्रीय चयन समिति के अध्यक्ष और श्रीलंका के पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी सनथ जयसूर्या ने थिलांगा के इस फैसले का समर्थन किया है। साथ ही मैथ्यूज की प्रशंसा भी की। उल्लेखनीय है कि हाल ही में श्रीलंका को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 0-3 से हाल मिली और इसके बाद थिलांगा का यह फैसला आया है।
एक संवाददाता सम्मेलन में थिलांगा ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि उन्होंने अपने इस फैसले पर जयसूर्या और चयन समिति के बाकी के सदस्यों से चर्चा की। एसएलसी और चयनकर्ताओं ने मैथ्यूज, कोच ग्राहम फोर्ड और प्रबंधक रंजीत फर्नाडो के साथ दक्षिण अफ्रीका के साथ हाल ही में संपन्न हुई टेस्ट सीरीज की समीक्षा की। इस दौरान, उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 और एकदिवसीय श्रृंखला की तैयारियों के बारे में चर्चा भी की। मैथ्यूज के श्रीलंका टीम के कप्तान बने रहने का फैसला देते हुए थिलांगा ने कहा कि वह उपयुक्त उम्मीदवार हैं। थिलांगा ने कहा, मैथ्यूज को इस जिम्मेदारी को समझना होगा और टीम के पुन: निर्माण पर काम करना चाहिए।