हॉन्ग कॉन्ग, 13 नवंबर, (वीएनआई) हॉन्ग कॉन्ग ओपन में वर्ल्ड चैंपियन भारत की पीवी सिंधु और एचएस प्रणॉय ने जीत के साथ आगाज किया।
भारत की स्टार खिलाड़ी पीवी सिंधु ने 36 मिनट तक चले मुक़ाबले में कोरिया की किम गा यून को 21-15, 21-16 से हरा दिया। अब उनका सामना थाइलैंड की बुसानन ओंगबामरूंगफान से होगा। वहीं पुरुष एकल में 44 मिनट तक चले मुक़ाबले में एचएस प्रणॉय ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए चीन के हुआंग यू शियांग को 21-17, 21-17 से हराकर दूसरे दौर में जगह बना ली। इससे पहले भारतीय बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल और समीर वर्मा पहले ही दौर में हारकर बाहर हो गए।
No comments found. Be a first comment here!