दोहा, 7 जनवरी (वीएनआई)| कतर ओपन टेनिस टूर्नामेंट में के फाइनल में विश्व की सर्वोच्च वरीयता प्राप्त पुरुष खिलाड़ी एंडी मरे और पूर्व नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविक आमने-सामने होंगे।
खलिफा अंतर्राष्ट्रीय टेनिस एंड स्कैवश कॉम्पलेक्स में बीते शुक्रवार को खेले गए सेमीफाइनल मैचों में मरे और जोकोविक ने जीत हासिल करते हुए फाइनल में जगह बनाई है। मरे ने थॉमस बर्डिख को 6-3, 6-4 से मात दी। वहीं दूसरे सेमीफाइनल में जोकोविक ने स्पेन के फर्नाडो वर्डास्को को हराकर फाइनल में जगह बनाई। वहीं सर्बिया के जोकोविक ने स्पेनिश खिलाड़ी को दो घंटे 23 मिनट तक चले मुकाबले में 4-6, 7-6 (7), 6-3 से मात दी।
जोकोविक ने मरे के खिलाफ 18 फाइनल मैच खेले हैं जिसमें से 10 में उन्हें जीत मिली है। हालांकि एटीपी वल्र्ड टूर फाइनल्स में ब्रिटेन के मरे ने जोकोविक को हराया था। इसी जीत के बाद मरे टेनिस पेशेवर संघ (एटीपी) रैकिंग में जोकोविक को हराकर नंबर एक पर पहुंचे थे।