दुबई, 20 सितम्बर, (वीएनआई) भारतीय टीम को हार्दिक पांड्या के चोटिल होने के बाद दो और बड़े झटके लगे है। एशिया कप के लिए टीम में चुने गए अक्षर पटेल और शार्दुल ठाकुर भी चोटिल होने कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए है।
अक्षर पटेल अंगुठे की जहाँ चोट की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। वहीं शार्दुल ग्रोइंग इंजरी की वजह से एशिया कप के बाकी मैचों में नहीं खेल पाएंगे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने बयान जारी कर बताया है कि अक्षर पटेल कि जगह इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच में अपने प्रदर्शन से लोगों को आकर्षित करने वाले रविंद्र जडेजा को टीम में शामिल किया गया है। जबकि शार्दुल ठाकुर की जगह सिद्धार्थ कौल को बोर्ड ने यूएई भेजने का फैसला लिया है।
वहीं इससे पहले एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में हार्दिक पांड्या चोटिल हो गए थे, जिसकारण वह भी पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए है। उनकी जगह दीपक चहर को दुबई भेजा गया है। गौरतलब है अक्षर पटेल की जगह टीम में शामिल किये गए रविंद्र जडेजा काफी समय से वनडे क्रिकेट से बाहर चल रहे है। जून 2017 में रविंद्र जडेजा ने भारत के लिए आखिरी बार वनडे मुकाबला खेला था। उसके बाद से वह वनडे टीम से बाहर चल रहे थे। इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट में पहली पारी में चार विकेट लेने के साथ 86 रन की शानदार पारी भी खेली थी। इस मैच में उन्होंने 7 विकेट लिए थे जबकि कुल 99 रन बनाए थे।
No comments found. Be a first comment here!