हरारे, 03 जुलाई, (वीएनआई)। जिम्बाब्वे के खिलाफ खेली जा रही त्रिकोणीय सीरीज के तीसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरॉन फिंच ने तूफानी बल्लेबाज़ी करते टी-20 में बड़ी पारी खेलते हुए इतिहास रच दिया। उन्होंने सिर्फ 76 गेंदों में 16 चौके और 10 छक्के की मदद से 172 रनों की पारी खेली।
अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच में किसी भी खिलाड़ी द्वारा खेली गई सबसे बड़ी पारी है। अंतराष्ट्रीय टी 20 में सबसे बड़ा निजी स्कोर 156 रनों का फिंच के नाम था। ऑस्ट्रेलिया ने उनकी इस पारी की बदौलत 20 ओवरों में 229 रन बनाए। गौरतलब है कि इससे पहले बीते सोमवार को पाकिस्तान के खिलाफ मैच में एरोन फिंच ने 33 गेंद में 68 रन की धमाकेदार पारी खेली थी। ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में पाकिस्तान को 9 विकेट से हराया था।
एरॉन फिंच ने अपनी इस पारी में 22 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और सिर्फ 50 गेंदों में शतक लगा दिया। टी 20 क्रिकेट किसी भी प्रारूप में अभी तक सबसे बड़ा स्कोर क्रिस गेल के नाम है। उन्होंने 2013 में आईपीएल मैच के दौरान 175 रनों की पारी खेली थी। वहीं इससे पहले हरारे क्रिकेट क्लब में जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। वहीं फिंच और शार्टी ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 9.2 ओवरों में 223 रनों की रेकॉर्ड साझेदारी की। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट पर 229 रन बनाए। इसमें फिंच के अलावा अन्य बल्लेबाजों ने सिर्फ 47 रन बनाए, जबकि 10 रन एक्स्ट्रा रहे।
No comments found. Be a first comment here!