नई दिल्ली, 02 फरवरी, (वीएनआई) कृषि कानूनों को लेकर आंदोलन कर रहे किसान संगठनों और केंद्र सरकार के बीच जारी तकरार के बीच दिल्ली पुलिस द्वारा किसानो को बॉर्डर रोके जाने को लेकर की जा रही बैरिकेडिंग का कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने विरोध जताते हुए मोदी सरकार पर हमला बोला है।
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने दिल्ली पुलिस की तरफ से की गई बाड़ेबंदी की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, 'भारत सरकार, पुल बनाइए, दीवार नहीं।
गौरतलब है पिछले 2 महीने से भी ज्यादा समय से आंदोलन कर रहे किसान संगठन अपनी मांग पर अड़े हुए हैं और उन्होंने ऐलान किया है कि जब तक कृषि कानूनों की वापसी नहीं होगी, तब तक घर वापसी नहीं होगी। वहीं, दूसरी तरफ गणतंत्र दिवस पर किसान रैली के दौरान हुई हिंसा की घटनाओं के बाद दिल्ली पुलिस ने किसानों को रोकने के लिए बॉर्डर पर भारी बैरिकेडिंग करते हुए सड़क पर मोटी-नुकीली कीलें लगा दी हैं। पुलिस ने दिल्ली के सिंघु बॉर्डर, टिकरी बॉर्डर और गाजीपुर बॉर्डर पर सड़कों पर लोहे की नुकीली सरिया लगा दी हैं और साथ ही बड़े-बड़े डिवाइडर सड़क पर खड़े करते हुए उनके बीच सीमेंट भर दिया है।