हैदराबाद, 06 दिसंबर, (वीएनआई) भारत दौरे पर आई वेस्टइंडीज के खिलाफ हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनैशनल स्टेडियम में खेले गए रोमांचक पहले टी-20 मुकाबले में भारत ने विराट कोहल की शानदार पारी की बदौलत 6 विकेट से ऐतिहासिक जीत दर्ज की। इस तरह भारतीय टीम ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है।
मेहमान वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 207/5 रन बनाए थे। वेस्टइंडीज की तरफ से इविन लुईस ने 17 गेंदों पर 40 रन की तूफानी पारी खेली। ब्रेंडन किंग ने 31 रन का योगदान दिया, जबकि हेटमायर ने 56 रन और कप्तान कायरन पोलार्ड 37 रन का योगदान दिया।
जवाब में भारत ने 208 रनों के विशाल लक्ष्य को पूरा करते हुए एक बार फिर साबित किया कि उसे हरा पाना आसान नहीं है। भारत ने कप्तान विराट कोहली ने नाबाद 94 रन और सलामी बल्लेबाज केएल राहुल की 62 रन की तूफानी बैटिंग की बदौलत बड़ा स्कोर बौना साबित कर दिया। कोहली ने 50 गेंदों में 6 चौके और 6 छक्के जड़े। वहीं राहुल ने 40 गेंदों में 5 चौके और 4 छक्के लगाए। भारत ने यह विशाल लक्ष्य 19.4 ओवर में ही 209 रन बनाकर हासिल कर लिया।
No comments found. Be a first comment here!