जेजू (दक्षिण कोरिया), 9 दिसम्बर (वीएनआई)| जेजू विक्टर कोरिया मास्टर्स चैम्पियनशिप-2016 में भारत के बैडमिंटन स्टार पारुपल्ली कश्यप ने अपना विजय क्रम जारी रखते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है।
कश्यप ने आज खेले गए पुरुष एकल वर्ग के क्वार्टरफाइनल में कोरिया के जेओन हेयोक जिन को मात देकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। भारतीय खिलाड़ी ने टूर्नामेंट के छठी वरीय खिलाड़ी जेओन को 58 मिनट में 18-21, 21-8, 21-16 से मात दी। इस टूर्नामेंट में कश्यप एकमात्र भारतीय चुनौती हैं। कश्यप और जेओन का इस टूर्नामेंट के जरिए पहली बार आमना-सामना हुआ, जिसमें भारतीय खिलाड़ी ने बाजी मारी है। ग्लासगो में वर्ष 2014 में हुए राष्ट्रमंडल खेलों में कश्यप ने बैडमिंटन स्पर्धा के पुरुष एकल वर्ग में स्वर्ण पदक जीता था।