दोहा, 6 जनवरी (वीएनआई)| कतर ओपन में विश्व के दो शीर्ष खिलाड़ी एंडी मरे और नोवाक जोकोविक अपने अपने मुक़ाबले जीतकर सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं।
विश्व के शीर्ष वरीयता प्राप्त खिलाड़ी मरे ने स्पेन के निकोलस अल्माग्रो को 7-6 (7-4), 7-5 से मात देकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। वहीँ टूर्नामेंट में गुरुवार को खेले गए एक अन्य क्वार्टर फाइनल मुकाबले में विश्व के दूसरी वरीयता प्राप्त खिलाड़ी जोकोविक ने चेक गणराज्य के राडेक स्टेपानेक को 6-3, 6-3 से मात देकर सेमीफाइनल में जगह बनाई।
29 वर्षीय ब्रिटिश खिलाड़ी एंडी मरे ने मैच के बाद कहा, कोर्ट पर काफी हवा चल रही थी। इस कारण मुकाबला थोड़ा और मुश्किल हो गया। मरे का सामना सेमीफाइनल में चेक गणराज्य के थॉमस बर्डिक से होगा। मरे 2008 और 2009 में कतर ओपन का खिताब जीत चुके हैं। बर्डिक ने फ्रांस के जो-विलफ्रेड सोंगा को 7-5, 6-3 मात देकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
वहीँ सर्बिया के स्टार खिलाड़ी जोकोविक ने अपने मैच के बाद कहा, मुझे लगता है कि मैंने अपने प्रदर्शन को ऊपर रखने की कोशिश की, जो कि अच्छी बात है। इसलिए, हर चीज सही दिशा में जा रही है। अपने अब तक के करियर में 12 ग्रैंड स्लैम खिताब जीत चुके जोकोविक का सामना सेमीफाइनल मुकाबले में स्पेन के फर्नादो वेर्डास्को से होगा। वेर्डास्को ने क्रोएशिया के इवो कार्लोविक को 6-2, 7-5 से मात दी।