कानपुर, 13 मई (वीएनआई)| इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण के राउंड रोबिन लीग मुकाबले में मौजूदा चैम्पियन सनराइजर्स हैदराबाद टीम ने आज ग्रीन पार्क स्टेडियम में गुजरात लायंस के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
हैदराबाद की टीम इस समय 13 मैचों में सात मैच जीत कर आठ टीमों की अंक तालिका में चौथे स्थान पर है। वहंीं गुजरात की टीम इस मैच में सिर्फ सम्मान बचाने उतरेगी। वह पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई है। युवराज सिंह इस मैच में नहीं खेल रहे हैं। वह फिट नहीं हैं। उनके स्थान पर दीपक हुड्डा अंतिम एकादश में हैं जबकि गुरजात ने बासिल थम्पी और धवल कुलकर्णी के स्थान पर प्रवीण कुमार और मुनाफ पटेल को मौका दिया है।
दोनों टीमें इस प्रकार है:
सनराइजर्स हैदराबाद - डेविड वार्नर (कप्तान), शिखर धवन, मोहम्मद नबी, मोएजिज हेनरिक्स, दीपक हुड्डा, नमन ओझा (विकेटकीपर), विजय शंकर, भुवनेश्वर कुमार, राशिद खान, सिद्धार्थ कौल और मोहम्मद सिराज
गुजरात लायंस : सुरेश रैना (कप्तान), एरॉन फिंच, प्रवीन कुमार, ईशान किशन, रवींद्र जडेजा, जेम्स फॉल्कनर, ड्वायन स्मिथ, दिनेश कार्तिक, प्रदीप सांगवान, मुनाफ पटेल और अंकित सोनी।