पेरिस 5 जनवरी (वीएनआई)बुजुर्गवार रॉबर्ट मार्शां को यह कतई मंजूर नही था कि वह जीवन की संध्याकाल को मौत का इंतजार करने का दौर मान ले और हुआ भी वही हिम्मत है तो ईशवर भी साथ आ कर हिम्मत बढाता है.
अपने मज़बूत मनोबल के बल पर उम्र की परवाह किये बगैर फ्रांस के रॉबर्ट मार्शां ने 105 साल की उम्र में एक घंटे के अंदर सबसे लंबी दूरी तक साइकिल चलाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. 105 साल से ऊपर की श्रेणी में उन्होंने नेशनल वेलोड्रोम में एक घंटे में 22.547 किलोमीटर तक साइकिल चलाने का रिकॉर्ड बनाया है.
इससे पहले 2012 में भी उन्होंने ऐसा ही एक कारनामा कर दिखाया था. 100 साल की उम्र की कैटेगरी में उन्होंने 26.927 (14.01 मील) किलोमीटर तक साइकिल चलाने का रिकॉर्ड क़ायम किया था.
उन्होंने कहा कि वो इससे भी बेहतर रिकॉर्ड बना सकते थे लेकिन उन्होंने 'दस मिनट बचे हैं' का संदेश देखा ही नहीं था, एक टी वी चैनल को उन्होंने बताया, " मेरे पैरों में दर्द नहीं हो रहा था लेकिन मेरे हाथों में गठिया की वजह से दर्द हो रहा था."
उन्हें पहले जैसे प्रदर्शन की उम्मीद तो नहीं थी. वो कहते हैं, "मैं चैंपियन बनने के लिए यहां नहीं आया हूं, बस ये साबित करने आया हूं कि 105 साल की उम्र में आप भी साइकिल चला सकते हैं." ्गौरतलब है कि इससे पहले 2012 में भी उन्होंने ऐसा ही एक कारनामा कर दिखाया था. तब 100 साल की उम्र की श्रेणी में उन्होंने 26.927 किलोमीटर तक साइकिल चलाने का रिकॉर्ड क़ायम किया था. 105 साल के रॉबर्ट को साइकिल पर सवारी करते देखने के लिए सैंकड़ों लोग यहां उमड़े थे.
26 नवंबर 1911 को पैदा हुए रॉबर्ट के खान-पान और कसरत में ही उनकी सेहत का राज़ छुपा हुआ है ,वो ढेरों फल और सब्ज़ियों के अलावा मीट भी खाते हैं, कॉफ़ी कम पीते हैं और एक दिन में एक घंटा घर पर ही साइकिलिंग करते हैं.
मार्शां द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान युद्ध बंदी रह चुके हैं. वो कनाडा और वेनेज़ुएला में भी काम कर चुके हैं. रॉबर्ट मार्शां राष्ट्रीय स्तर के जिमनास्ट के अलावा बॉक्सर भी रह चुके हैं