न्यूयॉर्क, 5 सितंबर (वीएनआई)| साल के अंतिम ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट अमेरिका ओपन से बाहर हुईं शारापोवा का कहना है कि इस टूर्नामेंट में उनका सफर अच्छा रहा।
टूर्नामेंट में महिला एकल वर्ग के प्री-क्वार्टर फाइनल में लातविया की अनास्तासीजा सेवास्तोवा ने शारापोवा को 5-7, 6-4, 6-2 से मात देकर बाहर कर दिया। अपने एक बयान में 30 वर्षीया शारापोवा ने कहा, इस टूर्नामेंट में मेरा अब तक का सफर शानदार रहा। मेरे लिए यह एक अद्वितीय अवसर था। इस अवसर के लिए मैं बेहद शुक्रगुजार हूं। शारापोवा ने कहा कि उन्होंने अमेरिका ओपन में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और उन्हें इस पर गर्व है। उन्होंने कहा, "जब तक मेरे अंदर टेनिस खेलने की चाह है, मैं कोर्ट पर मौजूद रहूंगी। यही चीज मेरे लिए सबसे अधिक मायने रखती है।"
उल्लेखनीय है कि शारापोवा ने 15 साल के प्रतिबंध के बाद पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम टूनार्मेंट में हिस्सा लिया था। उन्हें इस टूनार्मेंट में वाइल्ड कार्ड से प्रवेश मिला था। इस साल प्रतिबंध के बाद अप्रैल में टेनिस कोर्ट पर वापसी करने वाली शारापोवा को विश्व रैंकिंग में 146वां स्थान प्राप्त हुआ था।
No comments found. Be a first comment here!