1 सितम्बर (वीएनआई बूयरो)
1.भारत और इंग्लैंड के बीच बर्मिंघम में खेले गए चौथे एकदिवसीय मैच में भारत ने इंग्लैंड को 9 विकेट से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 3-0 से कब्ज़ा किया। इंग्लैंड 206 (49.3) मोईन अली 67, रूट 44, शमी 3/28 । भारत 212/1 (30.3) रहाणे 106, धवन 97* गुर्ने 1/51 .
2. चौथा एकदिवसीय मैच जीत के साथ कप्तान धोनी 91 मैच जीतकर भारत के सबसे सफलतम कप्तान बने। साथ ही भारत ने 1990 के बाद इंग्लैंड में पहली द्विपक्षीय सीरीज जीती।
3. ज़िम्बाब्वे में खेली जा रही त्रिकोणीय सीरीज में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच कल खेले गए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को 62 रन से हराया। ऑस्ट्रेलिया 282/7 (50) मिचेल मार्श 86, फिल हूज 85, एरोन फन्गिसो 2/39। दक्षिण अफ्रीका 220 (44) डुप्लेशी 126, मिचेल मार्श 2/23.
4. पाकिस्तान के कप्तान मिस्बा उल हक ने श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट और एकदिवसीय सीरीज में मिली हार के बाद हो रही अलोचनायो को स्वीकारते हुए कहा की हम ख़राब बल्लेबाज़ी के कारण हारे। पाकिस्तान 2-0 से टेस्ट और 2-1 से एकदिवसीय सीरीज हारा था।
5. दुनिया के सबसे तेज़ धावक जमैका के उसैन बोल्ट ने कहा की पिता के कहने पर वो क्रिकेटर की जगह एथलीट बने। बोल्ट मंगलवार को युवराज के साथ एक प्रमोशनल क्रिकेट मैच खेलने आये थे। उनके नाम 100मी और 200मी का वर्ल्ड रिकॉर्ड है।
6. अमेरिकी ओपन में 10 वी वरीयता प्राप्त कारोलिन ने इटली की 13 वी वरीयता प्राप्त सारा ईरानी को 6-0, 6-1 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
7. अमेरिकी ओपन दूसरी वरीयता प्राप्त रोजर फेडरर ने 20 वी वरीयता प्राप्त रोबर्टो बोउतिस्ता को 6-3, 6-3, 6-2 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।
8. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने चेयरमैन शायरखान ने कहा की वो बीसीसीआई के साथ बातचीत करके भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय कराना चाहते है।