नई दिल्ली 27 अप्रैल (वीएनआई) देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामले और देशव्यापी लॉकडाउन को लेकर प्रधानमंत्री मोदी आज सुबह 10 बजे राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक करेंगे।
एक जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी इस बैठक में 3 मई के बाद की स्थिति को लेकर मुख्यमंत्रियों के साथ चर्चा करेंगे। वहीँ इस बैठक में लॉकडाउन को चरणबद्ध तरीके से समाप्त करने और कोविड-19 के खिलाफ अगले कदम को लेकर चर्चा हो सकती है। आज होने वाली वीडियो कॉन्फ्रेंस में लॉकडाउन को आगे बढ़ाने को लेकर समीक्षा किए जाने की उम्मीद है। वहीँ सरकार का कहना है कि देश में कोरोना संक्रमितों के स्वस्थ होने का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है, जो कि राहत की बात है। गौरतलब है भारत में इस वायरस से अब तक 800 से भी ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। जबकि संक्रमित मामलों की संख्या 27 हजार के आंकड़े को पार कर चुकी है।
No comments found. Be a first comment here!