नई दिल्ली 13 दिसंबर (वीएनआई)नई दिल्ली में हुई इंटरनेशनल टेनिस प्रीमियर लीग में रॉफ़ेल नडाल और रॉजर फ़ेडरर के बीच एक रोमांचक मुक़ाबला देखने को मिला. इसमें नडाल ने फ़ेडरर को हरा दिया.
भारतीय टेनिस कोर्ट में पहली बार दोनों एक दूसरे के सामने डबल्स मुक़ाबले में टकराए. नडाल की जोड़ी रोहन बोपन्ना के साथ थी, वहीं फ़ेडरर मारीन चिलिच के साथ खेल रहे थे.मुक़ाबले में नडाल-बोपन्ना ने फ़ेडरर-चिलिच की जोड़ी को 6-4 से हरा दिया.