मुंबई, 16 अप्रैल (वीएनआई) वानखेड़े मैदान पर खेले गए आईपीएल के 16वें मुकाबले में नितीश राणा (53) के अर्धशतक और कप्तान रोहित शर्मा (नाबाद 40) तथा केरन पोलार्ड (39) के बीच की शानदार साझेदारी की बदौलत मुंबई इंडियंस ने रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण के रोमांचक मैच में गुजरात लायंस को छह विकेट से हरा दिया।
टॉस हाकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात ने मुंबई के सामने 177 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे शर्मा की कप्तानी वाली टीम ने 19.3 ओवर में चार विकेट खोकर हासिल कर लिया। गुजरात लायंस के 176 रनों के जवाब में मुंबई इंडियंस की शुरुआत खराब रही। मुंबई के ओपनर पार्थिव पटेल दूसरी ही गेंद पर प्रवीण कुमार का शिकार बन गए। मुंबई इंडियंस को शुरुआती झटके से उबारा नीतीश राणा और जोस बटलर की जोड़ी ने, जिन्होंने तेजी से बल्लेबाजी करते हुए टीम पर दबाव नहीं आने दिया। नीतीश और बटलर की जोड़ी ने पहले पावर प्ले में 56 रन बनाए। नीतीश राणा ने जबर्दस्त बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 32 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। वैसे नीतीश राणा अपनी अर्धशतकीय पारी को ज्यादा आगे ना खींच सके और 53 रन के नीजी स्कोर पर एंड्रयू टाय का शिकार हो गए। 10 गेंद बाद जोस बटलर ने भी मुनाफ पटेल की गेंद पर पैवेलियन की राह पकड़ ली, बटलर ने 26 रन की पारी खेली।
यह मुंबई टीम की लगातार चौथी जीत है, वहीं गुजरात को तीसरी बार हार का सामना करना पड़ा है। मुम्बई ने पांच मैच खेले हैं।
इससे पहले टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी गुजरात लायंस की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 176 रन बनाए। गुजरात के लिए मैकलम ने 44 गेंदों पर 64 रन की तेज पारी खेली और अपनी पारी में 6 चौके और 3 छक्के जड़े। उन्होंने महज 36 गेंदों पर अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की।दिनेश कार्तिक (48) और ईशान किशन () ने अपनी 54 रनों की दमदार साझेदारी के दम पर टीम का स्कोर निर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट पर 176 तक पहुंचाया था।
इस मैच में मुंबई के लिए मैक्लेघन ने दो विकेट लिए जबकि मलिंगा, हरभजन को एक-एक सफलता मिली।
मुंबई की पारी में दिल्ली के लिए एंड्रयू टाई ने दो, जबकि प्रवीण कुमार और मुनाफ पटेल ने एक-एक विकेट लिए।