किंग्सटन (जमैका), 1 अगस्त (वीएनआई)| भारत के दो पूर्व दिग्गज बल्लेबाज़ सुनील गावस्कर और वीनू मांकड के साथ भारतीय टीम के टेस्ट सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर उस क्लब में शामिल हो गए हैं, जिसमे उन्होंने विदेशी जमीं पर शुरुआती तीन शतक लगाए।
राहुल ने सबीना पार्क मैदान पर वेस्टइंडीज के साथ जारी दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में 158 रन बनाए। यह उनके करियर का तीसरा शतक है। राहुल ने बतौर सलामी बल्लेबाज अपने तीनों शुरुआती शतक विदेश में बनाए हैं। इससे पहले ऐसा सिर्फ गावस्कर और मांकड ने ही किया था। इससे पहले राहुल ने आस्ट्रेलिया और श्रीलंका के खिलाफ शतक लगाए थे। गावस्कर ने अपने करियर में शुरुआती आठ शतक विदेशों में लगाए थे जबकि मांकड ने तीन मौकों पर ऐसा करने के बाद अपने घर में शतक लगाया था।
यही नहीं, राहुल ने अपने करियर के तीन अर्धशतकों को शतक में बदलने का काम किया है। इससे पहले मोहम्मद अजहरूद्दीन ही ऐसा कर सके थे। नौ भारतीय हालांकि अपने शुरुआती दो अर्धशतकों को शतक में तब्दील कर चुके हैं। राहुल वेस्टइंडीज में अपना पहला टेस्ट खेलते हुए सबसे अधिक रन बनाने वाले भारतीय बन गए हैं। इससे पहले पॉली उमरीगर ने पोर्ट ऑफ स्पेन में 1952 में 130 रनों की पारी खेली थी।