नई दिल्ली, 12 अगस्त (वीएनआई)| बीसीसीआई ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अमेरिकी धरती पर होने वाली दो टी-20 मैचों की श्रृंखला के लिए आज 14 सदस्य भारतीय टीम का ऐलान कर दिया। यह श्रृंखला फ्लोरिडा के सेंट्रल ब्रोवार्ड रिजनल पार्क में 27 और 28 अगस्त तक खेली जाएगी।
भारतीय चयनकर्ताओ द्वारा आज चुनी गई 14 सदस्य टीम में में इसी साल हुए टी-20 वर्ल्डकप में शामिल युवराज सिंह, सुरेश रैना, हार्दिक पांड्या, हरभजन सिंह, आशीष नेहरा को जगह नहीं दी गई है, जबकि वेस्टइंडीज में खेल रही भारतीय टेस्ट टीम में शामिल अमित मिश्रा और स्टुअर्ट बिन्नी को लंबे समय बाद टीम में जगह दी गई। एक तरह से देखा जाये तो वेस्टइंडीज में टेस्ट खेल रही भारतीय टीम से लगभग पूरी टीम चुन ली गई है, बस भारत से कप्तान धोनी और तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत भुमराह को अमेरिका के लिए उड़ान भरनी है।
वहीं विराट कोहली के नेतृत्व वाली भारतीय टेस्ट टीम इस समय वेस्टइंडीज में चार मैचों की श्रृंखला खेल रही जहां वह 1-0 से बढ़त बनाए हुए है। श्रृंखला का तीसरा मैच सेंट लूसिया में खेला जा रहा है। इस श्रृंखला के ठीक बाद यह टी-20 श्रृंखला खेली जाएगी। बीसीसीआई ने एक बयान में कहा अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने सेंट्रल ब्रोवार्ड रिजनल पार्क में 27 और 28 अगस्त तक वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जाने वाले दो टी-20 मैचों की श्रृंखला के लिए टीम का चयन कर लिया है।
भारतीय टीम : महेन्द्र सिंह धौनी (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली, अंजिक्य रहाणे, लोकेश राहुल, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद समी, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव, अमित मिश्रा और स्टुअर्ट बिन्नी।