रियो डी जनेरियो, 13 अगस्त (वीएनआई)| रियो ओलम्पिक के आठवें दिन आज 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल स्पर्धा में भारतीय निशानेबाज गुरप्रीत सिंह के सेमीफाइनल में प्रवेश नहीं कर पाए हैं।
वह क्वालिफिकेशन के दूसरे राउंड के बाद सातवें स्थान पर रहे जबकि छह निशानेबाजों ने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया। गुरप्रीत ने 99 के स्कोर के साथ शानदार शुरुआत की लेकिन वह इसे आगे कायम नहीं रख सके और कुल 292 अंक हासिल कर पाए। उन्होंन दूसरी सीरीज में 98 और तीसरी सीरीज में 97 अंक हासिल किए। गुरप्रीत पहले राउंड में 289 अंकों के साथ 10वें स्थान पर रहे थे। पहले स्थान पर जर्मनी के क्रिस्टियन रीट्ज रहे उन्होंने 296 अंक हासिल किए। रीट्ज पहले राउंड में भी शीर्ष पर रहे थे। वहीं चीन के झांग फुशेंग 590 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहे। 586 अंकों के साथ फ्रांस के ज्यां क्विकैंपोइक्स तीसरे स्थान पर रहे। ज्यां पहले राउंड में दूसरे स्थान पर रहे थे।