हरारे, 10 जुलाई (वीएनआई)। भारत और जिम्बाब्वे के बीच तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला आज हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला गया। भारत ने रायडू के शतक (124) और बिन्नी के हरफनमौला प्रदर्शन की बदौलत ज़िम्बाब्वे को 4 रन से हराकर सीरीज का जीत के साथ आगाज़ किया
इससे पहले ज़िम्बाब्वे के कप्तान चिगुम्बुरा ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाज़ी के लिए आमंत्रित किया । भारत ने धीमी शुरुवात करते हुए पहले पावरप्ले 10 ओवर तक 32/1 रन बना लिए थे। विटोरी ने मुरली विजय को 1 रन पर आउट कर पहली सफलता दिलाई। पावरप्ले के बाद कप्तान रहाणे और रायडू के बीच दूसरे विकेट के लिए 51 रन की साझेदारी को तिरिपानो ने तोडा और रहाणे को 34 के योग पर पवेलियन भेज दिया था। उसके बाद ज़िम्बाब्वे के गेंदबाज़ो के आगे भारतीय बल्लेबाज़ी ताश के पत्तो की तरह बिखरती नज़र आई, लंबे समय बाद भारतीय टीम में लौटे मनोज तिवारी को 2 रन पर चीभाभा ने एलबीडबल्यू आउट किया और उथप्पा बिना खाता खोले ही रन आउट होकर पवेलियन लौट गए। चिबाभा ने केदार जादव को भी 5 के योग पर विकेट के पीछे आउट करवा कर 100 रन के भीतर आधी टीम पवेलियन भेज दी थी। 72 गेंद में 6 चौके की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया।
उसके बाद एक छोर से भारत का स्तम्भ रहे रायडू ने बिन्नी के साथ छठे विकेट के लिए 160 रन की शतकीय साझेदारी निभाते हुए टीम का स्कोर 250 के करीब पहुंचा दिया था, लेकिन तिरिपानो की गेंद पर बिन्नी 77 के योग पर आउट होकर पवेलिना लौट गए। इसी बीच रायडू ने 117 गेंद में 10 चौके और 1 छक्के की मदद से अपना दूसरा शतक लगाया और बिन्नी ने भी 63 गेंद में 3 चौके और 1 छक्के की मदद से अपने जीवन का पहला अर्धशतक बनाया। अंत में रायडू 124 नाबाद और अक्षर पटेल 2 नाबाद की बदौलत भारत की टीम ने निर्धारित ओवर में 255/6 रन बनाकर ज़िम्बाब्वे को जीत के लिय 256 रन का लक्ष्य दिया। ज़िम्बाब्वे की तरफ से चिबाभा ने 2/25, तिरिपानो ने 2/48, और विटोरी ने एक विकेट लिया।
जवाब में ज़िम्बाब्वे ने 256 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पहले पावरप्ले 10 ओवर तक 34/1 रन बना लिए थे। भुवनेश्वर कुमार ने चिबाभा को 3 रन पर आउट कर पहली सफलता दिलाई। पावरप्ले के बाद बिन्नी ने सिबांदा को 20 रन पर आउट किया, फिर अक्षर पटेल ने पहले मसकदज़ा को 34 रन पर आवर और विलियम्स की शून्य पर गिल्लियां उड़ाकर ज़िम्बाब्वे को मुश्किल में डाल दिया था। उसके बाद पांचवे विकेट के लिए सिकंदर रजा और कप्तान चिगुम्बुरा के बीच 48 रन की साझेदारी को हरभजन ने तोडा और सिकंदर को 37 के योग पर पवेलियन भेज अपना पहला विकेट प्राप्त किया, फिर बिन्नी ने मुटुम्बमी को 7 रन पर आउट कर भारत को छठी सफलता दिलाई।
उसके बाद कप्तान चिगुम्बुरा ने क्रीमर के साथ मिलकर सातवे विकेट के लिए 86 रन की साझेदारी निभाकर ज़िम्बाब्वे को जीत के करीब पहुंचा दिया था, लेकिन कुलकर्णी ने क्रीमर को 27 रन पर आउट कर भारत की उम्मीदों को जगा दिया था और अंत में चिगुम्बुरा की 104 रन की शतकीय पारी भी टीम को जीत नहीं दिला सकी । ज़िम्बाब्वे की टीम सिर्फ निर्धारित ओवर में 251/7 रन ही बना सकी और भारत ने कड़े मुकाबले में 4 रन से जीत दर्ज़ की। भारत की तरफ से अक्षर पटेल 2/41, बिन्नी 2/54।