हरारे, 12 जुलाई (वीएनआई)। भारत और जिम्बाब्वे बीच तीन एकदिवसीय मैच की सीरीज का दूसरा एकदिवसीय मैच आज हरारे स्पोर्ट्स क्लब मैदान पर खेला गया। भारत ने रहाणे (63) और मुरली विजय (72) की शतकीय साझेदारी और भुवनेश्वर (4/33) की शानदार गेंदबाज़ी की बदौलत ज़िम्बाब्वे को 62 रन से हराकर तीन मैचों सीरीज पर 2-0 से कब्ज़ा किया ।
इससे पहले ज़िम्बाब्वे के कप्तान चिगुम्बुरा ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाज़ी का न्योता दिया, भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए मुरली विजय, रहाणे, रायडू और बिन्नी की शानदार पारी की बदौलत 271/8 रन बनाये। भारत की सलामी जोड़ी रहाणे और मुरली विजय ने धीमी शुरुवात करते हुए पहले पावरप्ले 10 ओवर में 39/0 रन बना लिए थे। पावरप्ले के बाद रहाणे और विजय के बीच पहले विकेट के लिए 112 रन की साझेदारी को चिबाभा ने तोडा और रहाणे को 63 के योग पर पवेलियन भेज पहली सफलता दिलाई। इसी बीच रहाणे ने 73 गेंद में 6 चौके की मदद से अपना 10 वां अर्धशतक बनाया।
उसके बाद विजय भी रायडू के साथ दूसरे विकेट के लिए 47 रन साझेदारी निभाने के बाद 72 के योग पर मदजीवा का शिकार बने। इसी बीच मुरली विजय ने 81 गेंद में एक चौके की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया। रायडू भी मनोज तिवारी के साथ 44 रन जोड़ने के बाद 41 के योग पर सिकंदर रजा का शिकार बने। उसके बाद विपक्षी गेंदबाज़ो के आगे भारत के विकेट ताश के पत्तो की तरह बिखरते रहे, मनोज तिवारी और उथप्पा पिछले मैच की तरह इस मैच में भी बड़ा कमाल नहीं कर सके, तिवारी को तिरिपानो ने 22 रन पर और उथप्पा को मदजीवा ने 13 रन पर बोल्ड आउट किया।
आखिरी ओवर में बिन्नी ने 25 रन का योगदान देते हुए भारत का स्कोर 250 के पार पहुंचा दिया था, बिन्नी को विटोरी ने आउट किया। अंत में मदजीवा ने पहले जाधव को 16 और पटेल को 1 रन पर आउट भारत को बड़े स्कोर तक बढ़ने से रोक दिया और भारतीय टीम ने हरभजन के 5 रन की बदौलत निर्धारित ओवर में 271/8 रन बनाकर ज़िम्बाब्वे को जीत के लिए 272 रन का लक्ष्य दिया। ज़िम्बाब्वे की तरफ से मदजीवा ने 4/49, सिकंदर रज़ा ने 1/25, विकेट लिया।
जवाब में 272 रनों का पीछा करते हुए ज़िम्बाब्वे की शुरुवात बेहद ख़राब रही और ज़िम्बाब्वे ने पहले पावरप्ले 10 ओवर तक 33/2 रन बना लिए थे। कुलकर्णी ने सिबांदा को 2 रन पर और भुवनेश्वर ने मसकदज़ा को 5 रन पर आउट कर शुरुवाती सफलता दिलाई। पावरप्ले के बाद ज़िम्बाब्वे को भारतीय गेंदबाज़ो ने फिर से परेशान किया और भुवनेश्वर ने पिछले मैच में शतक बनाने वाले कप्तान चिगुम्बुरा को दहाई के आंकड़े तक पहुचने से पहले ही 9 के योग पवेलियन राह दिखा बड़ी सफलता दिलाई।
हालाँकि चिबाभा ने सीन विलियम्स के साथ चौथे विकेट के लिए 52 रन की साझेदारी कर टीम का स्कोर बढ़ाने की कोशिश जरूर की, लेकिन अक्षर पटेल ने इस साझेदारी को तोड़ते हुए विलियम्स की 20 के योग पर गिल्लियां उड़ा दी। इसी बीच चिबाभा ने 78 गेंद में 6 चौके की मदद से अपना 12 शतक पूरा कर लिया था। उसके बाद चिबाभा रन चुराने के चक्कर में 72 के योग पर रनआउट होकर पवेलियन लौटे और हरभजन ने भी सिकंदर रजा को 18 के योग पर आउट कर ज़िम्बाब्वे की उम्मीदों पर पानी फेर दिया था।
अंत में मुटुम्बामी के 32 और क्रीमर के 27 रन भी ज़िम्बाब्वे को जीत नहीं दिला सके और ज़िम्बाब्वे की पूरी टीम 49 ओवर में 209 रन बनाकर सिमट गई। भारत की तरफ से भुवनेश्वर ने 4/33, और हरभजन ने 1/29, विकेट लिया।