फतुल्लाह, 10 जून, (वीएनआई), भारत और बांग्लादेश के बीच एकमात्र टेस्ट आज से फतुल्लाह के खान साहेब स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारत ने शिखर धवन और मुरली विजय की शानदार शतकीय साझेदारी की बदौलत पहले दिन के बारिश की पहले सत्र लंच तक 107 रन बना लिए है।
इससे पहले भारत के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाज़ी का निर्णय लिया, भारत ने मजबूत शुरुवात करते हुए दिन के पहले सत्र लंच तक 23.3 ओवर में 107/0 रन बनाये। पिछले कई टेस्ट मैचों में विफल रहे शिखर धवन ने शानदार आगाज़ करते हुए चौका लगाकर 48 गेंद में 10 चौके की मदद से अपना अर्धशतक पूरा कर लिया था। जल्दी ही शिखर धवन ने मुरली विजय के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी पूरी कर ली थी। लेकिन मैच का पहला सत्र ख़त्म होने से पहले बारिश ने मैच में खलल डाल दिया और अंपायर ने मैच को रोक दिया। खेल रोके जाने तक शिखर धवन 74 और मुरली विजय 33 रन बनाकर खेल रहे है। लगातार हो रही बारिश के कारण अंपायर ने समय से पहले लंच की घोषणा कर दी।