इस्लामाबाद, 30 अक्टूबर (वीएनआई) पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर और अब राजनेता इमरान खान ने अपनी दूसरी पत्नी रेहम खान को निकाह के केवल ९ महीनों बाद ही तलाक दे दिया है. उनकी पत्नी रेहम खान ने भी ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है.
'डॉन' ऑनलाइन वेबसाइट के अनुसार, शादी के छह महीनों बाद ही शादी टूटने की अफवाहें आनी शुरू हो गई थीं। इमरान ने पिछले महीने अफवाहों का खंडन करते हुए ट्वीट किया था, "मेरी शादी के बारे में टीवी चैनलों की बकवास बयानबाजी से मैं काफी हैरान हूं। मैं मीडिया से इन आधारहीन बयानों को हटाने का आग्रह करता हूं।"
तलाक के बाद इमरान ने कई ट्वीट कर बताया कि वह रेहम के साथ तलाक से काफी दुखी हैं। उन्होंने हर किसी से अपनी निजता का सम्मान करने का अनुरोध किया।
पीटीआई के अध्यक्ष इमरान और टीवी पत्रकार रेहम खान ने इस साल जनवरी में एक निजी समारोह में निकाह किया था।
रेहम के एक करीबी सूत्र ने बताया, "रेहम राजनीति में जाना चाहती थीं और इमरान यह नहीं चाहते थे।" सूत्र ने कहा कि दोनों के बीच हुए अन्य कई विवादों को सुलझा लिया गया, लेकिन रेहम का राजनीति में जाना एक बड़ा विवाद बन गया था, जिस पर दोनों के बीच रजामंदी नहीं बन पाई।
गौरतलब है कि 63 वर्ष के इमरान खान की यह दूसरी शादी थी. इससे पहले उन्होंने ब्रिटिश महिला जेमिमा से शादी की थी. 42 वर्षया रेहम खान पेशे से पत्रकार है और इन दिनो डॉन न्यूज़ मे कार्यरत है इससे पहले वो बीबीसी न्यूज़ मे प्रस्तोता भी रह चुकीं हैं थी .प्राप्त जानकारी के अनुसार रेहम पाकिस्तान छोड़कर लंदन चली गई हैं और वह वहां एक सम्मेलन में शामिल हो सकती हैं। रेहम ने ट्वीट किया, "हमने अ्लग होने का फैसला कर लिया है।"
उल्लेखनीय है किइमरान खान के नेतृत्व में पाकिस्तान ने विश्वकप जीता था और वे पाकिस्तान के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों में शुमार थे. लड़कियों के बीच उनका क्रेज था