ऑस्ट्रेलिया/न्यूज़ीलैंड, 17 मार्च, (वीएनआई), आईसीसी विश्वकप 2015 में कल यानी 18 मार्च बुधवार से क्वार्टरफाइनल खेला जायेगा, पहला क्वार्टरफाइनल मुक़ाबला दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड, सिडनी में भारतीय समयनुसार सुबह 9:00 बजे से खेला जायेगा। मैच का प्रसारण हिंदी में स्टार स्पोर्ट पर किया जायेगा।
दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका दोनों टीमों की बात करे तो दोनों ही टीमें अभी तक वर्ल्डकप में पूरी मज़बूती के साथ उतरी है और अच्छा प्रदर्शन किया है, दक्षिण अफ्रीका जहाँ कप्तान एबी डिविलियर्स के शानदार प्रदर्शन और गेंदबाज़ो के दम पर क्वार्टरफाइनल में पहुंची है तो वंही श्रीलंका की टीम अनुभवी बल्लेबाज़ संगकारा के शानदार चार लगातार शतकों और दिलशान की बल्लेबाज़ी के दम पर वर्ल्डकप में अपनी धीमी शुरुवात को मज़बूत करते हुए क्वार्टरफाइनल में पहुंची है। श्रीलंका की टीम कल दक्षिण अफ्रीका को हराकर जहां 1996 के बाद एक बार फिर से वर्ल्डकप की तरफ एक कदम और आगे बढ़ाना चाहेगी, तो वंही दक्षिण अफ्रीका भी अपने ऊपर से चोकर्स का तमगा हटाकर श्रीलंका को हराकर पहला वर्ल्डकप जीतने की उम्मीद को कायम रखना चाहेगी। दोनों टीमों की संभावित टीम की बात करे तो इस प्रकार है :-
दक्षिण अफ्रीका : हाशिम अमला, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), फाफ दू प्लेसिस, अब्राहम डिविलियर्स (कप्तान), ज्यां पॉल ड्यूमिनी, डेविड मिलर, रिली रोसू, फरहान बेहारदीन, वर्नोन फिलांडर, मोर्ने मोर्कल, डेल स्टेन, इमरान ताहिर।
श्रीलंका : लाहिरु थिरिमाने, तिलकरत्ने दिलशान, कुमार संगकारा (विकेटकीपर), माहेला जयवर्धने, कुशाल परेरा, एंजेलो मैथ्यूज (कप्तान), थिसारा परेरा, सिकुगा प्रसन्ना, रंगना हेराथ, नुवान कुलसेकरा, लसिथ मलिंगा, सुरंगा लकमल, दुश्मांता चामिरा।