रियाद, 3 अक्टूबर (वीएनआई)| सऊदी अरब के नरेश सलमान बिन अब्दुल्लाजीज अल सऊद गुरुवार को रूस के दौरे पर होंगे। सऊदी नरेश का यह दौरा पेट्रोलियम निर्यातक देशों (ओपेक) के संगठन की बैठक से एक महीने पहले हो रहा है। सऊदी अरब ओपेक का सबसे बड़ा पेट्रोल उत्पादक देश है।
सऊदी प्रेस एजेंसी की सोमवार की रिपोर्ट के मुताबिक, वह रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के निमंत्रण पर मॉस्को जा रहे हैं। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय संबंधों और विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा होगी। इसके साथ ही वे क्षेत्रीय एवं आपसी हित के अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों की समीक्षा करेंगे।
No comments found. Be a first comment here!