नयी दिल्ली 29-6-2018 (सुनील कुमार-वीएनआई)
पेले का जन्म ट्रेस कोराकोस, ब्राजील में एक फ्लुमिनेंस फुटबॉल खिलाड़ी डोन्डीन्हो (जन्म नाम जो रैमोस डो नैसिमैंटो) और डोना सेलेस्टी अरांटिस के पुत्र के रूप में हुआ.
पेले एक इनसाइड सेकंड फार्वर्ड के रूप में खेलते थे, जिसे प्लेमेकर का नाम भी दिया जाता है. पेले की तकनीक और प्राकृतिक जोशीलेपन की विश्वभर में प्रशंसा की गई है और उनके खेल के वर्षों में वे अपनी श्रेष्ठ ड्रिबिंग और पासिंग, अपनी रफ्तार, शक्तिशाली शाट, असाधारण सिर से मारने की क्षमता और गोल बनाने की उर्वरता के लिये मशहूर थे.
1959 में उन्होंने Santos क्लब की ओर से पहला मैच खेला और पहला गोल भी किया और फिर सफलताओं के शिखर की ओर बढ़ते गए. मात्र 16 वर्ष की आयु में पेले अपने देश की राष्ट्रीय टीम के सदस्य बने और शीघ्र ही सफलाताओं के शिखर पर पहुंच गये. 1969 में उन्होंने अपना 1000 वां गोल किया, जब वे अपना 909वां प्रथम श्रेणी मैच खेल रहे थे.पेले के नेतृत्व में ब्राजील ने फुटबाल में कई उल्लेखनीय सफतायें प्राप्त कीं. उन्होंने अपने संपूर्ण जीवन में 1363 मैच खेले और 1281 गोल किये.
No comments found. Be a first comment here!