नई दिल्ली,३० अप्रैल (वी एन आई)आज पंजाब के खिलाफ दिल्ली 67 रनों पर ऑल आउट हो गयी। यह पंजाब के खिलाफ आईपीएल में किसी भी टीम का सबसे कम स्कोर है। वैसे आपकी जानकारी के लिए कुछ दिन पहले कोलकाता के खिलाफ बैंगलोर के बनाए गए 49 रन आईपीएल के इतिहास में किसी भी टीम के सबसे कम रनों का रिकॉर्ड थे। आइये आपको बताते हैं आईपीएल में बने 5 सबसे कम रनों के स्कोर के बारे में -
1 - 49 रन - यह स्कोर इसी आईपीएल में रॉयल चैलेंजर बैंगलोर की टीम ने कोलकाता नाईट राइडर्स के 131 रनों का पीछा करते हुए बनाए थे। इस मैच में कोलिन डी ग्रैंडहोम ने 4 रन देकर 3 विकेट लिए थे।
2 - 58 रन - यह स्कोर 2009 की आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स ने रॉयल चैलेंजर बैंगलोर के 133 रनों का पीछा करते हुए बनाए थे। इस मैच में बैंगलोर की ओर से अनिल कुंबले ने 5 - 5 का प्रदर्शन किया था।
3 - 67 रन - इसी आईपीएल में दिल्ली ने यह सबसे खराब रिकॉर्ड किंग्स 11 पंजाब के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए बना दिया। इस मैच में संदीप शर्मा ने 20 रान देकर 4 खिलाडियों को आउट किया था। साथ ही इस मैच को पंजाब ने 10 विकटों से जीता जो विकटों के अंतर् से आईपीएल में किसी भी टीम की संयुक्त रूप से सबसे बड़ी जीत है। कुल मिलकर 10 वीं बार किसी टीम ने आईपीएल में 10 विकटों से जीत दर्ज की।
4 - 67 रन - 2008 में मुंबई के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता की टीम भी 67 रनों पर ही ऑल आउट हो गयी थी। इस मैच में मुंबई के शॉन पोलक ने 12 रन देकर 3 विकेट लिए थे।
5 - 70 रन - दुर्भाग्य से आईपीएल की सबसे शक्तिशाली टीमों में से एक मानी जाने वाली बैंगलोर का नाम टॉप 5 में दो बार है। 2014 की आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ बैंगलोर की टीम केवल 70 रनों पर आउट हो गयी थी। इस मैच में प्रवीन ताम्बे ने 20 रन देकर 4 विकेट लिए थे।