पटना.18 अक्टूबर(वी एन आई) भारत में शराब बंदी के खिलाफ सबसे विशाल मानव शृंखला बनाने का विश्व रिकॉर्ड कायम करने की योजना बनाई जा रही है.
बिहार में पूर्ण शराबबंदी अभियान को बढ़ावा देने और शराब की बुराइयों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए व्यापक जन जागरूकता अभियान के तहत यह योजना बनाई जा रही है. यह कतार इतनी लंबी बनाने की योजना है कि मानव शृंखला के मौजूदा विश्व रिकॉर्ड को भी तोड़ा जा सके. इसका मौजूदा विश्व रिकॉर्ड बांग्लादेश के नाम पर है, जहां दो साल पहले अवामी लीग की तरफ से एक हजार 52 किमी की मानव शृंखला बनायी गयी थी.
राज्य मे शराब बंदी के खिलाफ पहले चरण के व्यापक जन जागरूकता अभियान के बाद अब दिसंबर के पहले सप्ताह से शुरू होने जा रही दूसरे चरण के अभियान से जुड़ी रणनीति तैयार की जा रही है .इसके तहत इस बार पंचायत से राज्य स्तर तक एक विशाल मानव शृंखला बनाने की योजना है. शराब के खिलाफ लोग एक दूसरे से हाथ जोड़ कर दो घंटे तक खड़े होंगे.सूत्रो के अनुसार इस कार्यक्रम की रूप रेखा कोअंतिम रूप दिया जा रहा है.शराब बंदी के खिलाफ व्यापक जन जागरूकता अभियान दूसरे चरण के तहत इस अभियान को ज्यादा व्यापक और बृहत रूप से आयोजित किया जायेगा.
सूत्रो के अनुसार इससे पहले शराब के खिलाफ जन जागरूकता अभियान दिसंबर, 2015 से मार्च, 2016 तक चलाया गया था. इसकी सफलता के बाद दूसरे चरण को पहले ज्यादा व्यापक करने के लिए तमाम कोशिशें की जायेंगी. इस बार इसमें शिक्षा, उत्पाद एवं मद्य निषेध, स्वास्थ्य, ग्रामीण विकास, पंचायती राज समेत अन्य सभी संबंधित विभागों को जोड़ा गया है. महिलाो को खासतौर से इसमें सक्रियता से शामिल किया जायेगा. वी एन आई