मकाऊ, 2 दिसम्बर (वी एन आई)। भारत को आज मकाउ ओपन के पुरूष और महिला मुकाबलो दोनो मे ही बड़ी हार का सामना करना पड़ा,इसके साथ टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती समाप्त हो गई है, भारत की शीर्ष महिला बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल को मकाऊ ओपन के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा, जबकि पुरुष एकल वर्ग में भारत के बी.साई प्रणीथ को भी हार मिली।
टूर्नामेंट की शीर्ष वरीय खिलाड़ी सायना को आज खेले गए मुकाबले में चीन की झांग यिमान के हाथों उलटफेर का शिकार होना पड़ा। झांग ने सायना को 35 मिनट तक चले मुकाबले में 21-12, 21-17 से मात दी।
विश्व की 10वीं वरीयता प्राप्त सायना का झांग के खिलाफ यह पहला मुकाबला था, जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ ही टूर्नामेंट के महिला एकल वर्ग में भारतीय चुनौती समाप्त हो गई है।
प्रणीथ को क्वार्टर फाइनल मुकाबले में चीन के झाओ जुन पेंग ने 19-21, 9-21 से मात देकर सेमीफाइनल में कदम रखा है। विश्व के 37वीं वरीयता प्राप्त प्रणीथ और झाओ पहली बार आमने-सामने आए थे।वी एन आई