मुंबई, 12 दिसंबर (सुनीलकुमार/वीएनआई) विराट कोहली की अगुआई मे टीम इंडिया का इंग्लैंड के खिलाफ विजय अभियान जारी है.टीम इंडिया ने आज इंग्लैंड की पारी को ध्वस्त कर के एक पारी और 36 रन से हराकर पॉच टेस्ट की सीरीज में भी 3-0 से शानदार बढ़त हासिल कर ली.टीम इंडिया ने 84 साल बाद लगातार पांच टेस्ट सीरीज जीती है. मुंबई टेस्ट की जीत में कप्तान विराट कोहली (235), मुरली विजय (136) और जयंत यादव (104) ने धुऑधार बल्लेबाजी की, आर अश्विन ने मैच में कुल 12 विकेट झटककर इंग्लैंड की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी. विराट कोहली को मैन ऑफ द मैच दिया गया. मेच की शानदार बात यह रही कि विराट कोहली की कप्तानी में भारत ने लगातार पांचवीं सीरीज पर कब्जा जमा लिया है. टीम इंडिया ने भी 2008 के बाद पहली बार इंग्लैंड से कोई टेस्ट सीरीज जीती है,
मेच का परिणाम आज सुबह इतनी जल्द निकल आयेगा, यह उम्मीद नही थी ,लेकिन आज सुबह का खेल शुरू होते ही पांचवें और अंतिम दिन इंग्लैंड की टीम रविवार के स्कोर में महज 13 रन जोड़कर 195 रन पर ही सिमट गई. वह टीम इंडिया की पहली पारी की 231 रन की बढ़त को भी पार नहीं कर पाई. गेंदबाजी में टीम इंडिया के स्टार आर अश्विन रहे, जिन्होंने ने 6 विकेट झटके, वहीं रवींद्र जडेजा ने दो विकेट, तो जयंत यादव और भुवनेश्वर कुमार ने एक-एक विकेट लिया.
बात कुछ ऑकड़ो की, 2012 में भारत अपने घर में और 2014 में इंग्लैंड में सीरीज गंवा बैठे थे.इस बार उसने 2012 वाली गलती नहीं दोहराई, जिसमें उसे घर में एलिस्टर कुक की कप्तानी में ही इंग्लैंड के हाथों 2-1 से सीरीज गंवानी पड़ी थी औ. पिछली सीरीजों में इंग्लैंड ने मुंबई में जब भी 400 रन बनाए, तो टीम इंडिया ने उनके सामने हथियार डाल दिए, लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ
साल 2015 में श्रीलंका को 2-0 और दक्षिण अफ्रीका को 3-0 से हराया, जबकि साल 2016 में वेस्टइंडीज को 2-0, न्यूजीलैंड को 3-0 और अब इंग्लैंड के खिलाफ 3-0 की अजेय बढ़त बना चुकी है.
कप्तान विराट कोहली ने इस मेच मे कई शानदार रिकार्ड कमाये. वे तीन दोहरे शतक लगाने वाले टीम इंडिया के पहले कप्तान बने.
विराट की कप्तानी में टीम इंडिया लगातार 17 टेस्ट मैचों से अजेय रही. इसी के साथ उन्होंने कपिल देव की कप्तानी में 17 टेस्ट में अजेय रहने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली.
इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में 640 रन बनाए और राहुल द्रविड़ (602 रन) को पीछे छोड़ा.कप्तानी पारी की बात करें तो विराट ने 235 रन बनाकर एमेस धोनी (224 रन) का रिकॉर्ड तोड़ा.
आज सुबह पांचवें दिन इंग्लैंड की टीम ने चौथे दिन के स्कोर 6 विकेट पर 182 रन से आगे खेलना शुरू किया. रविवार के नाबाद बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टॉ और जॉस बटलर ने शुरुआत की, लेकिन महज 13 रन जोड़कर ही पूरी टीम लौट गई. मतलब 13 रन पर ुसने 4 विकेट गंवा दिए. टीम इंडिया को पांचवें दिन पहली सफलता आर अश्विन ने पहले ओवर की अंतिम गेंद पर दिलाई, जब उन्होंने फिफ्टी बनाकर खेल रहे जॉनी बेयरस्टॉ को 51 रन पर पगबाघा आउट कर दिया. बेयरस्टॉ ने रीव्यू लिया, लेकिन रीप्ले में ऑफ स्टंप को हिट करती हुई दिखी और थर्ड अंपायर ने फील्ड अंपायर के फैसले को बरकरार रखा. इसके बाद इंग्लैंड को आठवां झटका भी लग गया, जब अश्विन ने क्रिकेस वॉक्स (0) को अपना चौथा शिकार बना लिया. वॉक्स बोल्ड हुए. नौवां और दसवां विकेट भी अश्विन के नाम रहा. लगभग आधे घंटे में इंग्लैडं की पूरी टीम लौट गई.
इंग्लैंड का विकेट पतन : 1/1 (कीटन जेनिंग्स), 2/43 (एलिस्टर कुक), 3/49 (मोईन अली), 4/141 (जो रूट), 5/180 (बेन स्टोक्स), 6/182 (जेक बॉल), 7/185 (जॉनी बेयरस्टॉ), 8/189 (क्रिस वॉक्स), 9/193 (आदिल राशिद), 10/195 (जेम्स एंडरसन)
टीम इंडिया ने चौथे दिन कप्तान विराट कोहली (235), मुरली विजय (136) और जयंत यादव (104) की धमाकेदार पारियों से इंग्लैंड पर 231 रन की निर्णायक बढ़त बना ली थी. विराट कोहली और जयंत यादव के बीच हुई 241 रनों की रिकॉर्डतोड़ साझेदारी से टीम इंडिया ने पहली पारी में 631 रन बनाए थे. विराट कोहली ने कप्तान के रूप में कई उपलब्धियां हासिल की. जैसे वह तीन दोहरे शतक लगाने वाले पहले भारतीय कप्तान बन गए, नवोदित जयंत यादव ने नौवें क्रम पर आकर शतक लगाकर नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. वह ऐसा करने वाले पहले भारतीय बन गए. कप्तान विराट कोहली 340 गेंदों पर 235 रन बनाकर आउट हुए. कोहली ने करियर का तीसरा दोहरा शतक, तो जयंत ने 196 गेंदों में करियर का पहला टेस्ट शतक लगाया. जयंत यादव ने 204 गेंदों का सामना किया और 15 चौकों की मदद से 104 रन बनाए.इंग्लैंड की ओर से आदिल राशिद ने चार, तो मोईन अली और जो रूट ने दो-दो विकेट लिए, जबकि क्रिस वॉक्स और जेक बॉल को एक-एक विकेट मिला. इंग्लैंड ने टीम इंडिया की पहली पारी की 231 रनों की बढ़त के जवाब में चौथे दि का खेल खत्म होने तक 6 विकेट पर 182 रन बनाए और 49 रन पीछे है. जॉनी बेयरस्टॉ (50) नाबाद रहे.
विराट कोहली साल 2016 में टेस्ट में अपने हजार रन पूरे किए. कोहली ने इस साल दो दोहरे शतक भी लगाए हैं. उन्होंने इस मैच से पहले 10 टेस्ट में 965 रन बनाए थे. विराट ने 75वें ओवर में जेम्स एंडरसन की गेंद पर सिगंल लेकर टेस्ट करियर में 4 हजार रन भी पूरे कर लिए हैं. पारियों के लिहाज से सबसे तेजी से 4 हजार पूरे करने वाले वह भारत के छठे खिलाड़ी बन गए हैं. इस मैच से पहले वह इससे 41 रन दूर थे और 3959 रन बना चुके थे.